यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों पर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करने पर रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद,
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हुई रील में एक युवती किसी दरोगा की वर्दी पहनकर रील बनाते नजर आई। यह रील सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई,तो खाकी को लेकर लोगों ने दरोगा व युवती को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह पूरा मामला कानपुर का है जहां पुलिस लाइन में तैनात दरोगा जुगल किशोर की वर्दी पहनकर एक युवती की रील सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आई। महिला ने दरोगा के बैच सहित वर्दी में जो फोटो डाली है, उसमें पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है। इसके शब्द कुछ इस तरह है “उतने का जूता पहने हैं हम, जितने की तेरी कार है। तुझे गाड़ी सहित खींच ले जाएंगे, मेरे पास थार है”।
वायरल हुई रील की डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह ने जांच की। इसके बाद डीसीपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर डीसीपी मुख्यालय ने वीडियो की जांच करवाई वीडियो में रिजर्व दरोगा का नाम पाया गया है। इस पर डीसीपी ने दरोगा को निलंबन का पत्र हाथ मे सौंप दिया।