31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब उनके रिटायरमेंट के साथ आईपीएस विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी की रूप में कमान दी गई है।प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार तीसरी बार स्थाई डीजीपी के बजाय कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की है।
नए कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा -“स्थानीय और जनसुनवाई में आने वाले सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी” इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माफिया व अपराधियों के खिलाफ शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को और शक्ति से आगे बढ़ाया जाएगा एवं थाने में आने वाले सभी आगंतुकों की शिकायतों को संवेदनशीलता पूर्वक सुनकर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी नहीं की जाएगी। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दंगा मुक्त प्रदेश की संकल्पना को मजबूत करने के लिए माहौल खराब करने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही पुलिस को तकनीकी रूप से और सक्षम बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
कौन है डीजीपी विजय कुमार?
डीजीपी विजय कुमार 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर है
वे झांसी के रहने वाले हैं हालांकि विजय कुमार जालौन की कोच तहसील के गांव सतोह के मूल निवासी हैं। उनके पिता रामप्रसाद जी भी पुलिस सेवा में थे।
विजय कुमार की आरंभिक शिक्षा उनके गांव में हुई थी बाद में पिता की कानपुर में तैनाती होने के दौरान उन्होंने पीपीएन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। विजय कुमार को पुरातत्व विज्ञान में विशेष रूचि है। हम आपको बता दें कि डीजीपी विजय कुमार को पुराने सिक्कों के संग्रह का भी शौक है।
कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार अपने अभी तक के सेवाकाल में सबसे ज्यादा बार गोरखपुर में तैनात रहे। गोरखपुर में उनकी तैनाती एएसपी के रूप में हुई थी। इसके बाद वह वहां पर SSP भी रहे है।उनकी गोरखपुर पीटीएस में भी तैनाती रही उसके बाद उन्हें गोरखपुर में IG के पद पर तैनात किया गया।विजय कुमार लखनऊ में भी एसएसपी रह चुके हैं।इसके अलावा इन्हें पीलीभीत, बांदा,महाराजगंज, मुजफ्फरनगर का भी पुलिस कप्तान बनाया गया। पुलिस में रहते हुए आजमगढ़, मेरठ और इलाहाबाद रेंज उन्होंने संभाली।आईजी जोन के रूप में गोरखपुर के अलावा विजय कुमार कानपुर और आगरा में भी तैनात रहे।वहीं ए डी जी के रूप में सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली है। अब वर्तमान में विजय कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी की कमान सौंपी गई।