G7 प्रमुख औद्योगिक देशों का एक समूह है जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।
यूपी की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी योजना के उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है । विदेश यात्राओं में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी गिफ्ट में यूपी के उत्पाद उन्हें उपहार स्वरूप भेंट करेंगे ।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सूट की शान अब बनारस में बने कफ लिंक और फर्स्ट लेडी के गाउन की खूबसूरती चांदी के बने ब्रिज बढ़ाएंगे। हम आपको बता दें कि जर्मनी में हो रहे G- 7 सम्मिट में मंगलवार को 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष को यूपी में बने ओडीओपी उत्पाद गिफ्ट किए गए।
यूपी की पहचान बन चुकी ओडीओपी उत्पाद अब डिप्लोमेसी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे यूपी के कारोबार व कारीगरों को पहचान मिलेगी और वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश को भी पहचान प्राप्त होगी जिससे उत्तर प्रदेश के उत्पाद देश विदेशों तक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की इस पहल का यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए उत्पादों की फोटो भी अपने ट्वीटर पर शेयर की।
जाने किन देशों को यूपी की बनी कौन- सी वस्तु दी गई उपहार मे..
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुलंदशहर का टी सेट गिफ्ट किया गया है। इस टी सेट की कप प्लेटो को पहले मेहंदी की कोन में रंग भर कर आउटलाइन किया गया था और बाद में हाथ से रंग भरे गए शाही लुक देने के लिए इसमें प्लैटिनम मेटल पेंट का इस्तेमाल भी किया गया।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन को कन्नौज का इत्र उपहार स्वरूप दिया गया इस बॉक्स को लखनऊ में डिजाइन किया गया बॉक्स को फ्रांस के झंडे का रंग भी दिया गया इसमें 6 तरह की इत्र रखे गए हैं।
- जापान के प्रधानमंत्री फुएमियो केशिदा को आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी गिफ्ट की गई ।ब्लैक पॉटरी का जापानी खूब चलन है इसमें चमक मिट्टी में जिंक की मौजूदगी से आती है और इस में चमक लाने के लिए सरसों का तेल भी प्रयोग किया जाता है
- इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को प्रधानमंत्री मोदी ने संगमरमर का बना टेबल टॉप दिया। यह विशेष रूप से आगरा में तैयार किया गया है इस टेबल टॉपर ताजमहल जैसी बारीक नक्काशी है
- वही जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉज को पीतल का बना हुआ मटका दिया गया
- इसी तरह से सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को मूंज की बनी बास्केट व कॉटन की दरी गिफ्ट की गई ।
- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको वीडोडो को लाख से बना राम दरबार गिफ्ट किया गया इसका निर्माण वाराणसी में हुआ है गौरतलब है कि इंडोनेशिया की रामलीला पूरी दुनिया में मशहूर है।