सार
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बना एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल (Private hospital in NCR) बनकर तैयार हो गया है । पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया। भारत की बढ़ती जनसंख्या और नई-नई बीमारियों के बोझ को देखते हुए अब ऐसे ही अस्पतालों की जरूरत है, जिनकी क्षमता ज्यादा हो और जो आधुनिक मेडिकल ट्रीटमेंट सिस्टम से लैस हों।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन फरीदाबाद किया गया जो कि हरियाणा राज्य में स्थित है । हम आपको बता दें कि सभी अस्पतालों की तुलना में यहां पर बड़ों की संख्या सबसे अधिक है इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध है। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी।
इस अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही पीएम ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बड़े पैमाने पर बूस्ट किया है। 4000 करोड़ की लागत से बना यह प्राइवेट अस्पताल 2,600 बिस्तरों के साथ तैयार हुआ है साथ ही यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस तो है ही साथ ही इसमें एक केंद्रीकृत पूरी तरह से आटोमेटिड लैब भी है।
इससे फ्री हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
किसके नाम पर रखा गया इस अस्पताल का नाम?
इस अस्पताल का नाम माता अमृतानंदमई मिशन ट्रस्ट के नाम पर रखा गया है अमृतानंदमई मिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 26000 बिस्तरों की व्यवस्था होगी तथा अस्पताल करीब 6000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रमुखता से कहा कि सरकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश के स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य सभी क्षेत्रों में सुधार करें और उनके कायाकल्प में लगे हुए हैं इसके अलावा सामाजिक संस्थानों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही निजी अस्पतालों के साथ पीपीपी मॉडल पर काम किया जा रहा है जिससे देश को आगे बढ़ाया जा सके । इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि वैश्विक स्तर पर भारत अपने नागरिकों को सुविधाएं देने में विशेष स्थान प्राप्त कर सके। देश का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे।
जाने अस्पताल की खास बातें एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं
- अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के सेक्टर 88 में स्थित है
- पहले चरण में यह 550 बिल की सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है भविष्य में इसे 2600 बिस्तर क्षमता तक पहुंचाया जाएगा इसका लक्ष्य रखा गया है।
- यह प्रमुख चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह आर्कियोलॉजी ,कार्डियक साइंस ,न्यूरोसाइंस ,गैस्ट्रो साइंस ,ट्रामा और मदर एंड चाइल्ड केयर सहित 81 तरह की विशेष चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है।
- अस्पताल का निर्माण माता आनंदमई मिशन ट्रस्ट के द्वारा किया गया।
दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगा इसका लाभ, चिकित्सा कराना और भी हुआ आसान
अमृता हॉस्पिटल के उद्घाटन से सबसे अधिक लाभ दिल्ली एनसीआर के लोगों को होगा। इस क्षेत्र में गाजियाबाद, गौतम बुध नगर ,शामली ,कासगंज, बागपत आदि आदि क्षेत्र आते हैं। यह उत्तर प्रदेश के वे जिले हैं जो दिल्ली से जुड़े हुए हैं इसी कारण ने दिल्ली एनसीआर का दर्जा दिया गया है।
कितने एकड़ में बना हुआ है यह अस्पताल?
इस अस्पताल का पैसा 133 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसमें सैकड़ों डॉक्टर कार्यरत होंगे जो कि पूरे शहर में अलग-अलग क्षेत्र से होंगे जिन्हें एक विशेष अनुभव होगा और स्पेशलिस्ट होंगे। साथ ही 10000 से अधिक का पैरामेडिकल स्टाफ भी यहां होगा इससे रोजगार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अवसर सृजित होंगे। इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी आसानी से मिल सकेंगे।