प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान गुरुवार को यूएस के वाइट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच करीब 2 घंटे तक द्विपक्षीय वार्ता हुई इस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका के डीएनए में ही लोकतंत्र शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है हम लोग तंत्र को जीते हैं।
जिस वक्त आप लोकतंत्र की बात कहते हैं तो पक्षपात का वहां पर कोई सवाल ही नहीं होता। मोदी ने सीमा पार से आतंकवाद पर ठोस कार्यवाही को भी जरूरी बताया। इसके पहले कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन व्हाइट हाउस में उनकी अगवानी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजकीय स्वागत के दौरान कहा-” जय हिंद,गॉड ब्लेस अमेरिका ‘ यह राजकीय सम्मान 140 करोड़ लोगों के लिए सम्मान और गौरव की बात है
क्या होता है दृष्ट सहस्त्र चंद्र..
हिंदू परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार सहस्त्र पूर्ण चंद्रोदयन के मौके पर दस अलग-अलग तरह की वस्तुओं को दान करने की परंपरा मानी जाती है। आइए जानते हैं कि दृष्टि सहस्त्र चंद्र के दौरान किन दस अलग-अलग वस्तुओं का दान किया जाता है
1. गोदान
2. भूदान
3. तिल दान
4. हिरण्यदान ( सोने का दान )
5. घृतदान ( घी का दान )
6. धान्य दान ( फसल का दान )
7. वस्त्र दान ( कपड़े का दान )
8. गुड़ दान
9. रोप्यादान ( चांदी का दान)
10. लवण दान ( नमक का दान )
इस प्रकार की अध्यक्ष जी जैसी है जिन को मिला करके दृष्ट सहस्त्र चंद्र बनता है। इन सबका एक साथ दान करने से अधित्य पुण्य की प्राप्ति होती है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को बॉक्स दिया उसमें चांदी से बना नारियल है जो गाय के दान यानी गोदान की जगह पर प्रयोग में लाया जाता है।
चंदन की लकड़ी से बना बॉक्स भूदान के तौर पर प्रयोग किया गया है।
हिरण दान के लिए इस बॉक्स में 24 कैरेट की शुद्धता वाला सोने का सिक्का है।
इस बॉक्स में 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाला चांदी का सिक्का है जो कि रोप्यादान का प्रतीक है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी जिल को दिया है स्पेशल गिफ्ट..
पीएम मोदी ने जिल बाइडन को एक स्पेशल गिफ्ट दिया उन्होंने जिल एक ऐसा बॉक्स दिया जिसमें हरे रंग का हीरा रखा था ग्रीन डायमंड 7.5 कैरेट का है इसे लैब में स्पेशल तौर पर तैयार किया गया है इस हीरे की खासियत यह है कि पृथ्वी से निकाले गए हीरे के सभी गुणों को दिखाता है। इस हीरो को बनाने में सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया है इसको आज के अत्याधुनिक तकनीकी के जरिए तराशा गया है।
भगवान गणेश की मूर्ति की गिफ्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जो लकड़ी का बॉक्स लिया गया था उसे चंदन की लकड़ी से बनाया गया। लकड़ी कर्नाटक के मैसूर से आई थी। इस बॉक्स में रखी गणेश जी की प्रतिमा को कोलकाता के स्वर्णकार की पांचवी पीढ़ी ने बनाया है इसके अलावा इसमें एक चांदी का दीपक भी रखा हुआ है जिसे कोलकाता के कारीगरों ने बनाया है।
जाने पीएम मोदी को क्या मिला तोहफा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेट जोकि बीसवीं सदी की शुरुआत में लिखी गई थी। इसके अलावा उन्होंने मोदी जी को एक अमेरिकी कैमरा गिफ्ट में दिया यह विंटेज कैमरा है साथ ही वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए हार्ड कॉपी,किताब भी गिफ्ट की