ग्लोबल हंगर इंडेक्स वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक उपकरण है. सहारा के दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण एशिया और को सबसे ज्यादा भूख के स्तर वाले विश्व के क्षेत्रों के रूप में बताया गया है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान
वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2023 में भारत को 111वां स्थान मिला है। सूचकांक में भारत के स्थान को लेकर केंद्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भूख का त्रुटिपूर्ण माप बताया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि सूचकांक गंभीर कार्यप्रणाली मुद्दों से ग्रसित है। डेटा का पूर्ण मापन नहीं किया गया है मंत्रालय ने कहा कि पोषण ट्रैक पर अपलोड पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के माप डेटा में लगातार वृद्धि हुई है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मापन की प्रक्रिया
ग्लोबल हंगर इंडेक्स यानी जी एच आई स्कोर की गणना किसी भी देश के कुपोषित आबादी के प्रतिशत 5 साल से कम उम्र के कम वजन वाले बच्चे के प्रतिशत और 5 साल की उम्र से पहले करने वाले बच्चों के औसत के आधार पर होती है। इसी से तय होता है कि किस देश में सबसे ज्यादा भुखमरी है। इसके अलावा यदि किसी भी देश के रह एक व्यक्ति को एक निश्चित सीमा तक कैलोरी नहीं प्राप्त हो रही है तो वह भी भुखमरी के अंतर्गत आयेगा। इस वर्ष 2023 में इस इंडेक्स में भारत चार स्थान और नीचे खिसक आया है क्योंकि पिछले वर्ष भारत का स्थान 121 देश में 107वा था जबकि इस बार भारत का स्थान 125 देश में 111 स्थान है। परंतु हम आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को त्रुटि पूर्ण एवं गलत बताते हुए खारिश कर दिया है। क्योंकि देश का मानना है कि यह रिपोर्ट सही तरीके से नहीं बनाई गई है और इसमें मापन सही से नहीं हुआ है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मापन के आयाम
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) एक समग्र माप प्रदान करता है और तीन आयामों में राष्ट्रीय स्तर पर –
- अल्पपोषण और भूख को ट्रैक करता है, जो हैं:
- कैलोरी अल्पपोषण,
- बाल कुपोषण,
- और पांच वर्ष से कम उम्र में मृत्यु दर। आदि के आधार पर इस सूची को जारी किया जाता है।
किसके द्वारा जारी की जाती है यह सूची?
ग्लोबल हंगर इंडेक्स वर्ल्डवाइड और वेल्थुंगरहिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया जाता है । जिसमें इस बार कुल 125 देश को शामिल किया गया है।
इस सूची में जीरो सबसे अच्छा व 100 सबसे खराब स्थान माना जाता है। इस सूची में भारत के पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान का स्थान 102 , बांग्लादेश ( 81),नेपाल (69) ने भारत से अच्छी स्थिति हासिल की है।