दुनिया का सबसे ऊंचा मैदान सियाचिन को माना जाता है।कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन में मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला बन गई है। वह भारतीय सेवा में स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की मेडिकल ऑफिसर है। उन्होंने यह उपलब्धि सियाचिन बैटल स्कूल में कठिन प्रशिक्षण के बाद हासिल की है।
हम आपको बता दे कि सियाचिन ग्लेशियर लद्दाख का हिस्सा है, जिसे अब केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है। यह हिमालय के पहाड़ों में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है। यह महान जल निकासी विभाजन के दक्षिण में स्थित है जो काराकोरम के हिमाच्छादित हिस्से में यूरेशियन प्लेट को भारतीय उपमहाद्वीप से अलग करता है।