भारतीय जानता पार्टी ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुना है। साय कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। कुनकुरी से आने वाले विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं। वह चार बार सांसद दो बार विधायक केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था।
मीडिया से बातचीत में सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में भी बात करते हुए साय ने बताया कि ”हमारा पहला कार्य आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना है। हम मोदी जी की गारंटियों को पूरा करेंगे.”
सीएम चुने जाने पर उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पार्टी विधायकों का आभार जताया है। उन्होंने कहा, ”54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान मुझे बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। आज, मुझे सर्वसम्मति से विधानसभा के नेता के रूप में चुना गया है। मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं.” साय ने कहा कि वह सभी विधायकों के प्रति आभार जताते हैं।