वर्ष 2024 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पेरिस में हो रहे है । इस वर्ष के ओलंपिक खेलों में भारत ने अपना खाता खोल लिया है।Olympics 2024 में माल्डोवा के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोव (Adil Osmanov) न ब्रांज मेडल जीत लिया। पुरुषों की 73 किलोग्राम कैटेगरी में, उन्होंने इटली के मैनुअल लोम्बार्डो को हराया तो वह खुशी से चिल्लाए और घुटनों पर बैठ गए। इसी उछलकूद में उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए।
ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे। इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे।
जाने क्या कहा ओस्मानोव ने
हम आपको बता दे कि मैच से पहले वह बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने कहा ‘हाँ, यह बहुत कठिन था. और वार्म-अप के दौरान मुझे बुरा लगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है – और तब भी मुझे पदक मिला । मेरे पास मुकाबले से पीछे हटने का कोई विकल्प नहीं था’।