उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 90 दिनों तक जो ऑपरेशन चलाने की बात कही। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस सहित अन्य विभाग मिलकर 9 विशेष ऑपरेशन चलाएंगे , जिसमें 10-10 दिन की ऑपरेशन के तहत महिला सुरक्षा व जागरूकता के अलग-अलग घटकों पर फोकस किया जाएगा ।
हम आपको बता दें कि यह अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत चलेगा जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे ।
यह नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी कमिश्नरेट जिलों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु पिंक बूथ का निर्माण किया जाएगा साथ ही पिक स्कूटी या पिक पेट्रोल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। हर थाने में महिला बैरक बनाए जाएंगे।
सार्वजनिक स्थलों जैसे – मॉल, सार्वजनिक स्मारक ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर आदि जगहों पर शिशुओ के लिए फीडिंग रूम अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे। ताकि महिलाओं को असुरक्षा महसूस ना हो।
चलेंगे ये 9 ऑपरेशन
* गरुड़ ऑपरेशन
महिला और बच्चों से जुड़ी साइबर अपराध की शिकायतों के निस्तारण हेतु
* डिस्ट्रॉय आपरेशन
यह ऑपरेशन अश्लील सीडी ,डीवीडी, साहित्य आदि की जांच एवं बरामद करने हेतु चलाया गया है
* शील्ड आपरेशन
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए एसिड की अवैध बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाया गया अभियान
* बचपन आपरेशन
बाल श्रम भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के खिलाफ अभियान
* खोज ऑपरेशन
गुमशुदा बच्चों की तलाश, आश्रय ग्रहों का निरीक्षण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके को जाने पर उनको खोजने हेतु चलाया गया ऑपरेशन
* मजनू आपरेशन
महिला स्कूल/ कॉलेज ,वुलनरेबल स्पॉट्स पर मनचलों के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाया गया ऑपरेशन।
* नशा मुक्ति ऑपरेशन
नशेड़ियों ,नशीली पदार्थों के तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान
* रक्षा आपरेशन
अवैध रूप से चल रहे स्पा,पार्लर,मसाज सेंटर,होटलों के तस्करी से लाई गई महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाया गया रेस्क्यू अभियान
* ईगल आपरेशन
महिला अपराधों में वांछित और जेल से बाहर अभियुक्त पर कारवाही के लिए चलाया गया आपरेशन
1090 चौराहे पर चलाया जाएगा मिशन शक्ति 5.0 के तहत अभियान…
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए 1090 चौराहे पर प्रोग्राम किए जाएंगे जिसमें नुक्कड़ नाटक, साफ सफाई अभियान,हेल्थ चेकअप कैंप ,प्रेरणात्मक भाषण ,प्रश्नोत्तरी सत्र ,स्वास्थ्य सत्र आदि नियोजित किए जाएंगे। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।