इस समय ठंड बढ़ रही है तापमान लगातार गिरता चला जा रहा है। ऐसे में खानपान का ध्यान रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। सर्दियों में लोग खाने पीने का ध्यान नहीं रखते हैं और तला भुना अधिक पसंद करते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि इस लेख में हम ऐसी ही जानकारी आपको देने वाले हैं जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा । सर्दियों के मौसम में अपने आहार में बदलाव कीजिए ताकि वजन न बढ़ने पाए क्योंकि वजन बढ़ाने से अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
आईए जानते हैं कि कैसे सर्दियों में रखे अपने आहार का ध्यान
भूख से कम खाएं
सर्दियों के मौसम में खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए ऐसे में भूख से कम खाएं तो ज्यादा अच्छा है जितनी भूख है उसे कम भोजन करना चाहिए। तली भुनी चीजों से दूरी बनाकर रखें। फास्ट फूड भी कम से कम खाएं । जब आहार कम लेंगे तो आपकी डाइट बैलेंस बनी रहेगी और आपका शरीर स्वस्थ रहेगा।
मीठा कम खाएं
सर्दी के मौसम में लोग तला भुना खाने के साथ-साथ मीठा खाने के भी ज्यादा शौकीन होते हैं लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सर्दियों के मौसम में प्रयास करें कि चीनी का कम प्रयोग करें कम चाय पिए साथ ही मीठी चीजों से दूरी बनाकर रखें।
सप्ताह में एक दिन रख उपवास
शरीर को स्वस्थ रखने और अपनी डाइट को बैलेंस करने के लिए जरूरी है कि सप्ताह में एक बार उपवास रखना चाहिए क्योंकि उपवास रखने से दो फायदे होंगे पहला यह कि आपका शरीर स्वस्थ रहेगा आप अपने शरीर को रेस्ट दे पाएंगे दूसरा आपको प्रभु की कृपा भी प्राप्त होगी।
सलाद का अधिक करें सेवन
ठंड के मौसम में लोगों का आहार व उनकी हैबिट दोनों ही बदल जाती है सर्दियों के मौसम में लोग भोजन अधिक ग्रहण करते हैं तथा पानी कम पीते हैं ऐसे में अनियंत्रित आहार आपका वजन बढ़ा देता है क्योंकि भोजन से मिलने वाली ऊर्जा कम सारी गतिविधियों में खर्च नहीं हो पाती है जिससे अनेक प्रकार की समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपका मोटापा बढ़ सकता है डायबिटीज की समस्या हो सकती है । ऐसे में कोशिश करें कि अपने भोजन में सलाद का अधिक उपयोग करें । आप गाजर मूली अथवा अन्य कोई सलाद भी खा सकते हैं जो आपकी डाइट को बैलेंस और आपका शरीर स्वस्थ रखेगा।
पानी की मात्रा बढ़ाएं
सर्दियों के मौसम में खाने के साथ-साथ अपनी अपनी की मात्रा का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि गर्मियों के मौसम में पसीना निकलता है इसलिए लोग पानी ज्यादा पी पाते हैं जबकि सर्दियों के मौसम में लोग पानी से दूरी बनाकर रख लेते हैं यानि पानी नहीं पी पाते हैं जिससे उनके शरीर में पानी की कमी हो जाती है । बेहतर होगा की डाइट से थोड़ा कम खाकर पानी की मात्रा बढ़ाएं।
रूटीन में योग एक्सरसाइज को करें शामिल
सर्दियों के मौसम में लोग घर से नहीं निकलना चाहते हैं और अपने बिस्तर में पड़े रहते हैं ऐसे में उनके शरीर में अनेक प्रकार के समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों के मौसम में खाने के साथ-साथ अपनी एक्सरसाइज पर भी विशेष ध्यान दें।
यदि घर से बाहर नहीं निकाल सकते हैं तो अपने घर में ही एक्सरसाइज करें । इसके लिए आप घर में ही अपनी छत पर टहल सकते हैं। टहलना भी सबसे अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है।
विशेष बात: बैलेंस डाइट के साथ तली बुनी चीजे ना के बराबर खाएं हरी सब्जियों का उपयोग अधिक करें अपने वजन के अनुसार प्रोटीन जरूर लें शाम 7:00 के बाद भोजन खाने से बचे। अपना वजन न बढ़ने दे, नियमित योग एक्सरसाइज करें । समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहें और अपने आप को स्वस्थ रखें।