हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा साफ, चमकदार और ग्लोइंग नजर आए। खासकर जब बात आती है कोरियन स्किन केयर करने की, तो हर किसी का मन करता है कि उनकी त्वचा शीशे जैसी ग्लो करती हुई नजर आए। अगर आप भी कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स अपनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक आसान और घरेलू फेशियल लेकर आए हैं। इसमें आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए जैसे एलोवेरा जेल और चावल का आटा। यह फेशियल आपकी त्वचा को गहराई से साफ करेगा, डेड स्किन हटाएगा और देगा एक नेचुरल ग्लो। तो चलिए जानते हैं इसे करने का तरीका –
कोरियन स्क्रब घर पर बनाने की विधि

- 2 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच गुलाब जल
कोरियन फेशियल के स्टेप्स
Step 1: क्लीनिंग
सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें, ताकि सारी गंदगी और ऑयल निकल जाए। इससे फेशियल पैक त्वचा में अच्छे से काम करेगा।
Step 2: स्क्रबिंग
अब एक बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर 2-3 मिनट तक मसाज करें। इससे आपकी स्किन से डेड सेल्स निकल जाएंगे और पोर्स क्लीन होंगे।
Step 3: फेस पैक
अब उसी मिक्सचर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
Step 4: मॉइस्चराइज
चेहरा धोने के बाद, थोड़ा एलोवेरा जेल या हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी और नेचुरल ग्लो बनाए रखेगी।
जाने क्या है इसके फायदे
- चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग हटाता है।
- एलोवेरा जेल त्वचा को कूलिंग इफेक्ट देता है और हाइड्रेटेड रखता है।
अगर आप बिना किसी केमिकल और पार्लर जाने की जगह घर पर कोरियन जैसी ग्लास ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो यह एलोवेरा और चावल के आटे वाला फेशियल आपके लिए परफेक्ट है।