भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है जैसा कि उसने कई बार पहले भी किया है। बुधवार सुबह 8:55 पर आंध्र प्रदेश की श्रीहरिकोटा में मौजूद सतीश धवन केंद्र से भारी भरकम बाहुबली नामक रॉकेट LVM3 भारत में लॉन्च कर दिया है।
बाहुबली सैटेलाइट ने अमेरिका की कंपनी AST स्पेस मोबाइल के दुनिया की सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन सेटेलाइट ब्लू बर्ड 6 को सफलतापूर्वक लोअर अर्थ आर्बिट में भेज दिया। लॉन्चिंग के करीब 15 मिनट बाद सैटेलाइट को कक्षा में सफलता पूरा पहुंचा दिया गया।

हम आपको बता दे इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन के इतने बड़े लॉन्चिंग के बाद विश्व ने भारत का लोहा मान लिया। इस मिशन के साथ भारत अब तक 34 देश के लिए 434 सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है या LVM3 रॉकेट की छठी सफल ऑपरेशन उड़ान है और अब तक भारत से लांच किया गया सबसे भारी कमर्शियल पर लोड भी है।
क्यों लॉन्च किया गया है यह सैटेलाइट?

इस सैटेलाइट को लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि या इंटरनेट सेवाओं को अवसानी से हमें उपलब्ध करवा सकता है इसका मतलब है कि यह सीधे सामान्य मोबाइल फोन तक इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यानि बिना मोबाइल टावर या अलग दिशा के भी स्मार्टफोन पर नेटवर्क आसानी से मिल सकेगा। आप चाहे पहाड़ों पर हो या जंगलों में इस सेटेलाइट के जरिए 4G और 5G वॉइस कॉल वीडियो कॉल मैसेजिंग स्ट्रीमिंग और हाई स्पीड डाटा सेवाएं उपलब्ध होगी। खासकर उन इलाकों में जहां अब तक नेटवर्क पहुंचना मुश्किल था, जैसे पहाड़ी क्षेत्र, महासागर के बीच के हिस्से और रेगिस्तानी इलाकों में आसानी से आप इंटरनेट सेवा पहुंच सकेगी।
यह है दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल सैटेलाइट

ब्लू बर्ड 6 में 223 वर्ग मीटर का विशाल फीजेड ऐरे एंटीना लगा है जो इस दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सेटेलाइट बनता है यह सैटेलाइट सिद्धि मोबाइल डिवाइस तक 120 एमबीपीएस तक की डाटा स्पीड देने में सक्षम है यह मिशन इसरो की कमर्शियल शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और अमेरिका की AST स्पेस मोबाइल के बीच में समझौते का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के अध्यक्ष को दी बधाई
इसरो के इतने दमदार बाहुबली सेटेलाइट के लांचिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के अध्यक्ष भी नारायण को बधाई देते हुए कहा कि इस सैटेलाइट का लांचिंग होना हमारे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

