सार
भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्म भूमि का नवनिर्माण पुनः होने जा रहा है । अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों के प्रवेश द्वार का नामकरण किया जाएगा ।यह नामकरण रामायण के नामों के आधार पर होगा। भगवान राम की नगरी अयोध्या के सभी अच्छे हाईवे पर बेहतरीन जय श्री राम लिखित पत्थरो से प्रवेश द्वार बनेंगे। इन सभी प्रवेश द्वारों के नाम तय कर दिए गए हैं।
विस्तार
अयोध्या से जुड़ने वाले सभी जिलों पर नए प्रवेश द्वार बनेंगे अर्थात इन प्रवेश द्वारों को नामकरण पुनः किया जाएगा। सभी प्रवेश द्वारों के नाम तय कर दिए गए हैं। सभी नाम रामायण कालीन ही रखे जाएंगे जैसे –
श्री राम द्वारा, हनुमान द्वारा ,लक्ष्मण द्वार ,भरत द्वार ,जटायू द्वार ,गरुण द्वारा आदि
अयोध्या आने पर आप जिस भी तरफ से यहां प्रवेश करेंगे, रामायणकालीन पात्रों के नाम के जरिये जेहन में रामायण की तस्वीर बन जाएगी। ज्ञातव्य है कि योगी सरकार अयोध्या की पौराणिकता को पुनः पुनर्स्थापित कराने के लिए संकल्पित है। लखनऊ, गोरखपुर, रायबरेली, गोंडा, प्रयागराज, वाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु रामायणकालीन पात्रों के नाम से बने मुख्य गेट से अयोध्या में प्रवेश पा सकेंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
यह होंगे अयोध्या में प्रवेश करने वाले नए प्रवेश द्वारों के नाम..
- लखनऊ मार्ग – श्रीराम द्वार
- गोंडा से अयोध्या तक का मार्ग – लक्ष्मण द्वार
- प्रयाग(इलाहाबाद) से अयोध्या का मार्ग – भरत द्वार
- गोरखपुर से अयोध्या का मार्ग- हनुमान द्वार
- अंबेडकर नगर से अयोध्या मार्ग – जटायु द्वार
- रायबरेली से अयोध्या मार्ग – गरुड़ द्वार
पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया ने बताया कि लखनऊ अयोध्या मार्ग पर स्थित ग्राम सरियावा में पार्किंग स्थल व का प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 5 काश्तकारों की जमीन का बैनामा करवा लिया है। इसके अलावा अंबेडकर नगर अयोध्या में प्रवेश द्वार बनाने के लिए जमीन के लिए 6 किसानों सहमति ले ली गई है। किसानों को जमीन के मूल्य के अनुसार राशि दे दी जाएगी ।जमीन की रजिस्ट्री जल्दी करवा दी जाएगी और काम प्रारंभ हो जाएगा इसके अलावा प्रवेश द्वार के आसपास सभी प्रकार की सुविधाएं भी दी जायेंगी।
अयोध्या प्रवेश द्वारो के पास ये होगी व्यवस्था..
पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि प्रवेश द्वार के आसपास सभी प्रकार की सुविधाएं भी मौजूद होंगी। जैसे होटल, धर्मशाला, पार्किंग, सीएनजी डीजल पैट्रोल फिलिंग स्टेशन ,बैटरी चार्जर पॉइंट इसके अलावा पर्यटक, यात्रियों व आने जाने वालो के लिए पानी की व्यवस्था रखी जाएगी।