आजकल के समय में बदलते खानपान की वजह से प्रत्येक व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और वह किसी भी तरीके से निजात पाना चाहता है । समय से पहले बालों का झड़ना हर किसी के लिए एक बड़ी समस्या है, जिससे छुटकारा पाने का तरीका हर कोई खोजता है।
कई बार व्यक्ति घरेलू नुस्खा के अलावा डॉक्टर से दवाइयां भी लेते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे के विषय में बताने वाले हैं जिनको अपना कर आप अपने गिरते बालों से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं। आईए जानते हैं कि क्या है वह घरेलू नुस्खे –
बाल झड़ने का कारण
हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके बाल कम उम्र में ही गिरने लगे होंगे और कई केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी हमें वो रिजल्ट नहीं मिल पा रहा होगा जैसा हम चाहते है। सबसे पहले हम जानेंगे कि हमारे बाल क्यों झड़ते हैं?
- गर्मी के मौसम में बालों का झड़ना बढ़ जाता है, क्योंकि नमी के कारण बालों में इनफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और वो कमजोर पड़ने लगते हैं। इसी वजह से डैंड्रफ बढ़ता है और बालों का टूटना बढ़ जाता है।
- बालों में विभिन्न प्रकार का तेल अथवा शैंपू प्रयोग करने के कारण भी कई बार बाल झड़ने लगते हैं।
- बाल जब दो मुहे हो जाते हैं वह भी एक प्रमुख कारण बाल झड़ने का हो सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर बाल कटवाते रहना चाहिए।
- लंबे समय तक बालों में जूड़ा बनाने और खुला करने से भी बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करेगी बालों में चोटी बनाकर रखें ज्यादा समय तक बाल खुले ना करें।
बालों को झड़ने से बचने के लिए घरेलू नुस्खे
सामग्री
- तिल का तेल- 200 ml
- नीम के पत्ते- 200 ग्राम
ऐसे तैयार करें तेल
- सबसे पहले एक कढ़ाई में 200 एमएल तिल का तेल और उसमें 200 ग्राम नीम की पत्तियां डालकर अच्छे से पका लें।
- हल्की आंच पर तेल को लगभग 15 मिनट कर पकाएं और पकने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब इसे एक शीशी या किसी कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें।
- अब रोज रात को सोने से पहले हल्के हाथों से अपने सिर पर लगाएं और फिर सुबह लाइट शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।
- एक हफ्ते तक इसका इस्तेमाल करने से आपको खुद असर देखने को मिलेगा।साथ ही अगर आप लगातार 3 महीने तक इसे उपयोग करते हैं तो बालों का झड़ना बंद हो जाएगा।
सेहत के साथ-साथ नीम हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर फंगस जमने से रोकते हैं और मजबूती देने का काम करते हैं।
साथ ही असमय बालों में होने वाली खुजली, फोड़े-फुंसी और डैंड्रफ से भी छुटकारा पाने के लिए भी नीम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
तिल के तेल के फायदे
कई बार लोग सोचते हैं कि तिल का तेल बालों के लिए प्रयोग करना चाहिए अथवा नहीं तो आज हम जानेंगे कि तिल के तेल के बालों में प्रयोग करने के क्या फायदे होते हैं
बालों पर की गई ऑयलिंग स्कैल्प के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और अगर आप तिल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये समय से पहले बालों को सफेद होने और झड़ने से रोकता है। साथ ही तिल का तेल हेयर ग्रोथ, दो मुंहे बाल, रूखे, टूटे और बेजान बालों को नरिश करने में मदद करता है। जिसके कारण बालों की उम्र लंबी हो जाती है।