आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है, जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक समस्या है बालों का झड़ना और गंजापन जी हां, इस समस्या से आज के समय बहुत से लोग जूझ रहे हैं। कई बार बालों की समस्या के चलते उनका कॉन्फिडेंस कम होता है और उन्हें अपने वर्क प्लेस पर भी दिक्कतें आती हैं।
गंजापन दूर करने के लिए आज के समय में ट्रांसप्लांट भी एक विकल्प है, लेकिन जब बात आयुर्वेद की आती है, जो हमने बहुत लोगों से सुना है कि इसके लिए प्याज का रस बहुत कारगर है। लोगों का कहना है कि प्याज का रस लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और नए बाल भी उगने लगते हैं लेकिन क्या सच में ऐसा होता है, यहां हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं…
प्याज का रस बालों के लिए कितना है कारगर??
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी ने दावा किया है कि बालों का झड़ना या गंजापन जेनेटिक होता है। इस समस्या को एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया नाम दिया गया है। इसके अलावा कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट, हार्मोनल प्रॉब्लम, पर्यावरण या पानी की समस्या से भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यदि किसी को बाल झड़ने की समस्या है, तो उसे प्याज का रस लगाने से फायदा हो सकता है।
प्याज के रस के फायदे

प्याज का रस बालों से संबंधित कई तरह की समस्याओं को खत्म कर सकता है, जिनमें एलोपिसिया, बालों को झड़ने से रोकना, स्कैल्प में खुजली या रूखापन, ड्रैंडफ, नए बालों को उगाना और बालों का सफेद होना जैसी समस्याएं शामिल हैं
जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक छोटे से रिसर्ज से यह जानकारी सामने आई कि अगर स्कैल्प पर प्याज का रस लगाया जाए, तो करीब दो हफ्तों में बालों की ग्रोथ होने लगती है। इस शोध में शामिल लोगों में से करीब 74 प्रतिशत लोगों के 4 हफ्ते में कुछ बाल उगे, वहीं 87 प्रतिशत लोगों के बाल करीब 6 हफ्तों में उगे।
प्याज का रस जड़ों तक पहुंचकर पोषक तत्व उन तक पहुंचाता है।पोषक तत्व मिलने से बालों की ग्रोथ होती है और वे मजबूत होते हैं।
इसके अलावा बालों का पतला होना और टूटना भी कम हो जाता है।डॉक्टरों की मानें तो बालों को फिर से बढ़ने में डायट्री सल्फर मदद करता है। प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है।