रंगो का त्यौहार दस्तक देने आ रहा है। यह दिन सबसे खास होता है। जब सभी लोग सभी चिंताओं को भूलकर रंगो के साथ खुशिया मनाते है। ऐसे में लोग कहते है बुरा न मानो होली है । इस दुनिया में न जाने कितने लोग अपना हर दिन मेहनत के रंगो से संवारते रहते है। खिलाडी जीत के रंग में विद्यार्थी नम्बरो के रंग डुबकी लगाना चाहते है।
होली खेले मगर प्यार और सावधानी से क्युकी कई बार लोग खुशियो के इस त्यौहार में केमिकल का प्रयोग करके रंग में भंग डाल देते है, जिनका असर आपकी स्किन ,आँखों और आपके बालो पर पड़ता है। अगर आप सावधानी नहीं रखते है तो आपको होली की मस्ती के बीच त्वचा और स्वास्थ्य समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है । होली में सही तरीके से हर्बल रंगो का प्रयोग करना चाहिए जो आपको नुकसान नहीं पहुचायेंगे। तो आईये जानते है की होली खेलते समय क्या रखे सावधानी –
आवश्यक सावधानियां-
- आँखों में रंग पड़ने पर ठन्डे पानी से आंखे धोये उसके बाद गुलाब जल डाल ले
- कलर छुड़ाने के लिए डिटरजेन्ट का प्रयोग न करे इसके लिए ऑलिव आयल और क्लीन्जिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकते है
- डार्क कलर लगने पर घर पर बने उबटन का भी कलर छुड़ाने के लिए प्रयोग कर सकते है
- कान के अंदर रंग न जाये इसके लिए बेहतर कड़वा तेल डालकर ऊपर से रुई लगा ले
- मुँह में रंग जाने पर कुल्ला करने के बाद नीम्बू पानी पिए आराम मिलेगा
- नाखूनों की सुरक्षा के लिए नेलपेंट लगाए
- बालो की सुरक्षा के लिए आप अपने बालो में कैप या मेहँदी भी लगा सकते है
- चेहरे पर रेशेस आने पर वहां जल्द से जल्द बर्फ लगानी चाहिए
- गीले रंगो से परहेज करे
- जानवरो पर ना तो रंग डाले और न ही किसी को डालने दे क्युकी ये केमिकल से युक्त रंग उनको बीमार कर सकते है