Chonp Cricket Stadium: यह राजस्थान के लोग एवं भारत के समस्त क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है व क्रिकेट फैंस इस खबर से काफी हर्षोल्लासित महसूस कर रहे हैं क्योंकि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम (World’s third largest stadium in jaipur) राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली रोड पर चौंप गांव के पास बनेगा। विश्व में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत में है एवं तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी भारत में होने जा रहा है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी (आरसीए) को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित की हैकरीब 100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण में कुल 630 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 45 हजार और दूसरे चरण में 30 हजार दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी
स्टेडियम में दो प्रैक्टिस मैदान, एकेडमी, क्लब हाउस और होटल की सुविधा भी होगी।
हम आपको हम आपको इस बात से अवगत करा दें कि भारत नित नए नए नव निर्माण में अपनी भूमिका निभाता रहता है। जिस प्रकार से भारत में विश्व के के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करके भारत ने एक विशेष उपलब्धि हासिल की उसी प्रकार विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम भी भारत में बनने वाला है ।
भारत में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का नाम है मोटेरा स्टेडियम। इसका नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिया गया है वहीं तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर राजस्थान में बनेगा।
हाली के खबरों के अनुसार पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला जयपुर राजस्थान में रखी है ।
जाने स्टेडियम निर्माण से संबंधित खास बातें-
राजस्थान जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता स्टेडियम से ज्यादा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का जयपुर में बनने वाले आरसीए के नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद रहेंगे। सबसे पहले चोन्प गांव में भूमि पूजन किया जाएगा। इस दौरान जिला क्रिकेट संघों के सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जबकि शिलान्यास पट्टिका का वर्चुअल अनावरण समारोह सवाई मान सिंह स्टेडियम में आरसीए अकादमी में होगा।
75000 दर्शक क्षमता वाला होगा यह क्रिकेट स्टेडियम
हम आपको बता दें कि करीब 650 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 75000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी भारत में ही है सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है इसकी क्षमता 1.10 दर्शकों के साथ बैठने की है।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 90000 दर्शकों के बैठने की है और अब जयपुर में बनने जा रहा है आरसीए का ये स्टेडियम जो कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।