हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा पर गए तो वहां उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। प्रधानमंत्री को यह सम्मान रविवार को प्रदान किया गया। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की दृष्टि से यह उनका 20वा अंतरराष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार था
भारत और कुवैत में अपने रिश्तों को और मजबूत करने का फैसला किया।
कुवैत में मिलाया सम्मान
कुवैत यात्रा के अंतिम दिन रविवार (22 दिसंबर 2024) को बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया। बायन पैलेस कुवैत में सत्ता का प्रतीक है और कई सारे देशों के दूतावास भी यहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मशाल अल- अहमद – अल जबर अल – सबा के साथ बातचीत की दोनों देशों ने रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अहम समझौते पर भी हस्ताक्षर किए खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी समझौता हुआ।
किए गए कई अहम समझौते
रविवार को पीएम मोदी ने आमिर के अलावा कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल अहमद अल सबा और क्राउन प्रिंस अल सबा खालिद अल अहमद अल मुबारक अल सबा के साथ में बातचीत की। बातचीत में उन्होंने कुवैत के साथ राजनीतिक, व्यापार, निवेश ,ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा हेल्थ, एजुकेशन ,टेक्नोलॉजी ,सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंध सहित कहीं कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी की मजबूत करने के लिए एक रोड मैप पर चर्चा की मोदी ने कुवैत में 10 लाख से अधिक भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आमिर को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने कुवैत की आमिर को अपने देश में आने का निमंत्रण भी दिया