चीन के सिचुआन में बना जिनपिंग- 1 दुनिया का सबसे ऊंचा बांध है। इस बांध की ऊंचाई 305 मीटर (1001 फीट) है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस देश ने दुनिया के सबसे ऊंचा बांध बनाने की मंजूरी दे दी है।
यह देश बनाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा बांध
दुनिया के सबसे ऊंचे बांध को बनाने की मंजूरी चीन ने दे दी है इसके पहले भी विश्व में सबसे ऊंची बांध बनाने का खिताब चीन के नाम ही था। चीन एक ऐसा देश है जो की दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने वाला है जिसकी लंबाई पिछले बांध की अपेक्षा अधिक होगी।
चीन ने दुनिया के सबसे बड़े बांध को बनाने की मंजूरी ब्रह्मपुत्र नदी पर दी है। हम आपको बता दें यह बांध ब्रह्मपुत्र नदी पर तिब्बत में भारत की सीमा के पास बनाया जाएगा तिब्बत में ब्रह्मपुत्र का नाम यारलंग सांगपो है। यह दुनिया की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर मानी जा रही है जिसकी लागत 137 बिलियन डॉलर होगी ।इस प्रोजेक्ट ने भारत और बांग्लादेश जैसे ब्रह्मपुत्र नदी किनारे बसे देश की चिंताएं बढ़ा दी है।
दुनिया के सबसे ऊंचे बांध बनने से क्यों हो रही भारत को चिंता
विश्व के सबसे ऊंचे बांध बनने से भारत को चिंता इसलिए हो रही है क्योंकि चीन जहां बांध बनाने का प्लान बना रहा है वह जगह हिमालय की उसे क्षेत्र में है जहां नदी यू टर्न लेती है यह अरुणाचल प्रदेश से गुजरते हुए बांग्लादेश की ओर बहती है इस बांध के लागत चीन के 3 गॉर्जियस दाम से भी कई गुना ज्यादा है जो अब तक दुनिया का सबसे बड़ा बांध माना जाता है । वहीं ब्रह्मपुत्र नदी में प्रोजेक्ट को लेकर भारत में चिंता है क्योंकि वह चीन को पानी के बहाव को नियंत्रित करने का अधिकार देगा जिसे यदि चीन अचानक से पानी छोड़ दे तो भारत में बाढ़ आने की संभावना बढ़ सकती है और इससे युद्ध जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है।
चीन ने भारत की चिंताओं को कम करते हुए की यह घोषणा
- यह नया बांध के चुनौतियों से भरा है क्योंकि यह ऐसी जगह पर है जो टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित है भूकंप यहां आना सामान्य है।
- भारत की चिंताओं को कम करते हुए चीन ने घोषणा की है की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को सुरक्षित बनाने के कदम उठाए जाएंगे