प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रवार को राजकीय दौरे पर भूटान पहुंचने पर भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ द डूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री से शेरिंग तोबगे ने उनके पहुंचने पर पोस्ट किया, ” भूटान में आपका स्वागत है, मेरे बड़े भाई ” भूटान के प्रधानमंत्री द्वारा यह सम्मान प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा X (ट्विटर) पर यह पोस्ट किया गया, “BB यानी Brand Bhutan और Bhutan Believe अर्थात दोनों कार्यों को सफल बनाने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री आगे मोदी जी ने आगे लिखा कि आने वाले 5 वर्षों में हम आपसी संबंधों को आगे बढ़ाएंगे और उन्हें मजबूती देंगे अपने कार्यों एवं सम्बन्धो को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे हम कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेड और एनर्जी सेक्टर में भी नए मौके बनाएंगे।
भारतीय पीएम मोदी मोदी का राजकीय तरीके से भूटान में स्वागत किया गया उनकी अगवानी के लिए भूटान पीएम स्वयं मौजूद रहे हैं, शेरिंग ने पीएम मोदी को गले से लगाया। जब पीएम एयरपोर्ट से राजधानी थिम्पू के लिए निकले तो सड़क के दोनों और भारत का झंडा हाथ में लिए हुए भारतीय लोग मौजूद रहे। भूटान का पूरा 45 किलोमीटर का रास्ता भारतीय और भूटान के झंडो से पटा हुआ दिखाई पड़ा जो भारत और भूटान के बीच एकता को प्रदर्शित कर रहा था।
पीएम मोदी की लिखे गीत पर थिरके लोग
भूटानी युवाओं के अंदर पीएम मोदी को देखते ही उत्साह नजर आ रहा था युवाओं के एक दल ने पारंपरिक भारतीय प्रधान में पीएम मोदी के लिए गीत पर गरबा का परफॉर्मेंस भी किया पीएम ने इस परफॉर्मेंस को काफी तारीफ की उन्होंने कहा -” भारत और भूटान के बीच एक साझी विरासत का हिस्सा है “।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया