लखनऊ। सर पर गमछा बांधे और काँधे पर सैनीटाइजर मशीन टांगे या टैंकर के पीछे पाइप लेकर चलते हुए लोगों को आग्रह और हल्के फुल्के हंसी मजाक के लखनऊ के उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रीती नगर, गायत्री नगर, प्रभात पुरम में कोई लड़का दिखे तो आप जान लीजिये कि शख्श समाजसेवक जे.पी द्विवेदी है।देश के यूथ मीडिया प्लेटफार्म “इंडिया मित्र डाट कॉम” द्वारा चलाई जा रही सीरीज “आपदा के असली नायक” के अंतर्गत हम आपको देश दुनिया के उन लोगों से रूबरू कराने का प्रयास कर रहे है, जो हर विपदा में अपने कॉलोनी , समाज के काम आ रहे है। और इन जैसे लोगों के जिनके पास पावर , पैसा न होने के बावजूद ये जहाँ है, जिस स्थिति में है, लोगों की मदद कर रहे है, इनमे ग्लैमर भले ही न हो जिसके कारण मुख्यधारा मीडिया संस्थान इनके बारें में लिखते नहीं या लिखना नहीं चाहते लेकिन इनके कार्यों की सराहना होनी चाहिए। ऐसे लोग समाज के असली पहरुए है।
आज हम आपको मिलाने जा रहे है उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पच्चीस साल के एक नवयुवक समाज सेवक जेपी द्विवेदी से जो की मूल रूप से जिला बस्ती के निवासी है। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े जेपी ने बी.ए. तक शिक्षा शिया पीजी कालेज से प्राप्त की है। जे.पी द्विवेदी बताते है,”मेरे पास न तो निश्चित आय का कोई जरिया है, और न ही गाड़ी,घोडा और वाहन है , पिताजी की छत्रछाया में रहते है, और जीविका के लिए जो बन पड़ता है वो करते रहते है और बाकी समय में कोशिश करता हूँ की लोगों की मदद कर पाऊं, भले ही में लोगों की पैसे और अन्य साधनों से मदद करने में सक्षम नहीं हूँ। लेकिन फिर भी मुझे लगता है की और भी बहुत से माध्यम है जिनसे लोगों की मदद की जा सकती है।
पिछले कई वर्षो से समाज सेवा के कार्य में लगे जे.पी बताते है की कोरोना की इस त्रासदी में मेरे खुद के मोहल्ले में कई लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गयी, ये त्रासदी कुछ इस तरह की थी कि मै चाह कर भी किसी की मदद नहीं कर पाया क्योकि न तो मेरा इतना नाम और प्रभाव है कि मेरे कहने से कोई अस्पताल किसी मरीज को भर्ती कर ले, और न ही मेरे पास कोई ऐसा साधन था जिससे मैं नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए उपलब्ध करा पाऊं , न ही मेरी इतनी जान पहचान है कि मेरे कहने से कोई आक्सीजन प्लांट वाला किसी को सिलेंडर उपलब्ध करा दें।
ऐसे में मैंने ये निर्णय लिया और प्रयास किया कि अगर किसी मेरे आस-पास अगर किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना है। और उसके साथ जाने वाला कोई नहीं है, तो मै जाऊंगा , किसी को सिलेंडर मिल गया, और लाने का जुगाड़ नहीं है तो ठेलिया, रिक्शा, साइकिल, जैसे भी बन पड़ा मदद की जा सकती है और जितना संभव हो सका अपने स्तर से उसका प्रयास किया गया।बड़े इमामबाड़ा निवासी मोहम्मद अब्बास बताते है,
“मुझे कोरोना हो गया था, जेपी को मै काफी समय से जानता हूँ। क्योकि जेपी कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्त्ता भी रहे है, डॉक्टर ने बताया की मुझे आक्सीजन की जरुरत है, तो मैंने जेपी भाई को फोन किया जिसके बाद जेपी मुझसे मिलने आये, कोरोना बीमारी जानने के बाद भी जेपी का मुझसे मिलने आना ही अपने आप में बड़ी बात थी। मेरी मदद करने के लिए जेपी ने बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी जी से बात की और उन्होंने मेरे लिए आक्सीजन की व्यवस्था कराई।
मो.अब्बास की बात पर जेपी कहते है,
बहुत से लोगों को जो मेरे संपर्क में आये उनके लिए जो और जैसे बन पड़ा किया और जो आगे बन पड़ेगा करता रहूँगा।
दुकान के पैसे से करा दिया सैनीटाईजेशन…
जेपी बताते है, कोरोना बीमारी वैज्ञानिक रूप से लोगो पर क्या असर डालती है, ये तो मुझे बहुत अच्छे से नहीं पता लेकिन मै इतना समझता हूँ की अगर घर, कालोनी में साफ -सफाई है और सही तरीके से सैनीटाईजेशन हो जाए तो बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है, मेरी किराने की दुकान है जिसमें बिक्री के 35 सौ रूपये बचे थे। उस पैसे का सैनीटाइजर ख़रीदा और मेरे एक मित्र जिनके पास ट्रेक्टर और टैंकर था, उनसे मदद मांगी तो वो इस कम में मेरा सहयोग करने को तैयार हो गये बस फिर क्या गायत्री नगर और मेरी कालोनी में काम शुरू हो गया, लेकिन ये दो तीन दिन के बाद बंद करना पड़ा क्योकि पैसे खत्म हो गये थे और दुकान भी बंद करनी पड़ी।
सैनीटाईजेशन अभियान के लिए मांगनी पड़ी मदद …
जेपी बताते है, काम रुकने के बाद जब कुछ समझ में नहीं आया तो स्थानीय भाजपा पार्षद अमित मौर्या, जगलाल यादव, स्थानीय विधायक डॉ० नीरज बोरा से मदद मांगी और फिर से कम शुरू हो गया, लेकिन अभी कम पूरा नहीं हो पाया था, तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर मदद मांगी और नगर आयुक्त से भी भी मदद मांगी और इन दोनों जगहों से भरपूर मदद मिली।
अभी तक ,और नौ टैंकर सैनीटाईजर अब तक नायक नगर, प्रीती नगर, श्रीनगर कालोनी , मड़ियांव कोतवाली, नौबस्ता, गायत्री नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय, प्रभातपुरम, राम नगर, केशव नगर पुलिस चौकी, केशव नगर कालोनी, रामलीला मैदान, हरिओम नगर, छोटा खदान बड़ा खदान, अन्ना पुलिया मार्किट आदि जगहों पर सैनीटाईजेशन काम पूरा हो चुका है, और मै खुद पाइप लेकर सैनी टाइज करता हूँ।
जेपी बताते है कि कोरोना के कारण शुरू-शुरू में लोग डर रहे थे, और मुश्किल से कोई बाहर मिल रहा था। लेकिन धीरे धीरे इस काम को जनसहयोग मिला और अभी भी मिल रहा है।
लोगों ने मदद की….
जेपी बताते है, इस काम में घर वालो के साथ जनसहयोग मिल रहा है, मेरी दुकान में करीब पांच सौ मास्क थे, एक हजार मास्क मेरे बहनोई ने दिया, और पांच सौ मास्क मेरे छोटे भाई ने दिया, ये ढाई हजार मास्क स्लम में जिन लोगों के पास मास्क लेने के पैसे नहीं है, या जो लोग मास्क की उपयोगिता नहीं समझते उन्हें जाकर समझाया।
गायत्री नगर निवासी वरिष्ठ नागरिक राजकुमार राय कहते है ,जेपी की वजह से मोहल्ले में लोगों ने निकल कर एक दूसरें की मदद करने का काम शुरू किया है। खुद मैं भी जितना संभव हो पाता है जेपी का सहयोग करने का प्रयास करता हूँ , हमारा समाज शुरू से ही वक्त मुसीबत एक-दूसरे की मदद करके आगे बढ़ा है। ये बुरा दौर है , पर मुझे ख़ुशी होती है की जेपी जैसे लड़कों के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी में भी मदद और सेवा करने का जज्बा है। और एक स्वस्थ समाज के लिए ये बना रहना बहुत जरुरी है।
सम्मानित लोगों ने की जेपी के जज्बे की सराहना …
जेपी ने बताया कि बीजेपी पार्षद अमित मौर्या , जगलाल यादव, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, पार्षद कुमकुम राजपूत, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ० नीरज बोरा, पार्षद मुन्ना मिश्र, पार्षद चाँद सिद्दीकी, भाजपा नेता विजय रावत, आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अमित त्यागी, कांग्रेस पार्टी में पूर्व शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान , लखनऊ उत्तर के पूर्व विधायक अभिषेक मिश्र जो की इस समय खुद कोरोना पॉजिटिव है।
और हमराह संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह बागी जी ने फोन करके न सिर्फ सराहना की और मनोबल भी बढाया बल्कि मदद की भी और आगे भी मदद करने का वादा किया है , उम्मीद है हमारे समाज हमारे देश के सामने ये मुसीबत हमेशा नहीं रहेगी और आम लोग एक बार फिर से पहले जैसे रह पाएंगे।
अपील : अगर आप भी ऐसे किसी आपदा के असली नायक के बारे में जानते है , तो बेहिचक हमे उनकी कहानी उनके फोटोज के साथ लिख भेजे – हमारी ईमेल आईडी है – stories@indiamitra.com (आप कोई खबर भी हमे इस पर भेज सकते है )
नोट : इंडियामित्र के लिए लिखने के लिए हमसे कांटेक्ट करे : contact@indiamitra.com