प्रेरणादायक कहानी
एक छोटे से गाँव में एक युवक रहता था जिसका नाम रोहन था। रोहन का सपना था कि वह अपने गाँव का सबसे सफल व्यवसायी बने। लेकिन रोहन की आदत थी कि वह हमेशा समय का अभाव महसूस करता था और अपने कामों को कल पर टाल देता था।
एक दिन रोहन ने अपने गाँव के एक बुजुर्ग से मुलाकात की। बुजुर्ग ने रोहन से कहा, “बेटा, समय और समुद्र की लहरें (ज्वार ) कभी किसी का इंतजार नहीं करते। अगर तुम अपने सपनों को पूरा करना चाहते हो, तो तुम्हें समय का सदुपयोग करना होगा।”
रोहन ने बुजुर्ग की बातों पर ध्यान दिया और अपने जीवन में बदलाव लाने का फैसला किया। उसने अपने दिन की योजना बनाई और अपने कामों को समय पर पूरा करने का प्रयास किया।
कुछ महीनों बाद, रोहन की मेहनत रंग लाई और वह अपने गाँव का सबसे सफल व्यवसायी बन गया। रोहन ने सीखा कि समय का सदुपयोग करना ही सफलता की कुंजी है।
शिक्षा: समय और समंदर की लहरे कभी किसी का इंतजार नहीं करती, इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। जो समय हम आज बर्बाद करेंगे वो फिर कभी लौट कर नहीं आयेगा । हमे अपने समय का प्रयोग अच्छी चीजों में करना चाहिए ।