ऑनलाइन कंटेंट में तंबाकू उत्पाद या इसके इस्तेमाल को दिखाए जाने के दौरान प्रचार को कार्यक्रम के शुरू और बीच में भी कम से कम 30 सेकंड तक तंबाकू के खिलाफ स्वास्थ्य चेतावनी विज्ञापन जारी करना होगा। इसमें इसमें यह भी कहा गया है कि चेतावनी संदेश सफेद रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग के अक्षरों से साफ लिखा होना चाहिए ताकि वह दर्शकों को सही से नजर आए।