Sports(खेलो की दुनिया ) गर्व से गौरव तक: यूपी है तैयार …By Archana DwivediMay 21, 2023 उत्तर प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी गोरखपुर गौतम बुध नगर एवं लखनऊ में आयोजित होगी। लखनऊ 8 स्थानों पर लगभग 12 खेल आयोजनों की मेजबानी करेगा।