देश के इतिहास की अबतक की सिर्फ दूसरी महिला रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण की फिर से मोदी सरकार की कैबिनेट में वापसी हुई है। अब उन्हें वित्त मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
निर्मला सीतारमन् आज भारत की वित्त मंत्री है। जिन्होने एक महिला होते हुए भी लोगो के सामने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो लोगो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इनका जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के तिराचिरापल्ली में हुआ था। इन्होने स्नातक तक की पढ़ाई तमिलनाडु में की तथा उच्च शिक्षा ‘एम फिल’ जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से किया। एम फिल करते हुए ही इनकी मुलाकात लंदन स्कूल ऑफ अर्थशास्त्र के पूर्व छात्र,राजनीतिक एंकर, राजनीतिक टीकाकार,बुद्विजीवी डॉ० परकाला प्रभाकर से हुई। पढ़ाई पूर्ण होने के पश्चात निर्मला जी ने डॉ परकाला के साथ विवाह (1968) कर लिया। वर्तमान में डॉ परकाला राईटफोलिया में एमडी है।
निर्मला सीतारमन : जानिए कैसे बनी एक सेल्स गर्ल भारत की वित्तमंत्री : अर्चना द्विवेदी |
जीवन की उपलब्धियां-
- हैदराबाद स्थित प्रवण स्कूल की संस्थापिका
- ये 2003 से 2005 तक महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं।
- 3सितम्बर 2017 से भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ साथ भारत की वाणिज्य और उद्योगमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कॅारपोरेट मामलो की राज्य मंत्री रही है।
- भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री(पूर्वकालिक)
- 2019 में भारत की दूसरी महिला वित्त मंत्री है।(पहली 1969 में इंदिरा गांधी जी थी)
जीवन से जुड़ी रोचक घटनाः
किसी समय सेल्स गर्ल के तौर पर काम करने वाली महिला आज वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही है। निर्मला सीतारमन् जी का सेल्स गर्ल से लेकर वित्तमंत्री तक का सफर काफी रोचक रहा है। इनका जन्म तमिलनाडु के तिराचिरापल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था इनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे जिसके कारण उनका बार बार तबादला भी होता था इस कारण वे तमिलनाडु के कई क्षेत्रो में रही। इन्होने अर्थशास्त्र में स्नातक करके दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से एम ए की डिग्री हासिल की साथ ही ‘इन्डो यूरोपियन टेक्सचाइल्ड ट्रेड’ में पी.एच.डी भी किया
डॉ० परकाला से विवाह के पश्चात उनके एक बेटी हुई उसके बाद वे लंदन चली गयी वहां पर उन्होने एक घर की सजावटी समान बेचने वाली दुकान में सेल्स गर्ल के तौर पर काम भी किया था फिर वे वहां लंदन में इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़ी उसके बाद इन्होने प्राइजवाटर हाउस में सीनियर मैनेजर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य किया । भारत वापस लौटने के बाद इन्होने 2008 में राजनीति में प्रवेश लिया और भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया । उसके बाद शुरु हुआ उनका राजनीतिक जीवन , जिसमे वे रक्षामंत्री के पद पर रहने के बाद वित्त मंत्री के पद तक पंहुची व जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल किया जो आज सभी महिलाओ के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।