Sports(खेलो की दुनिया ) मेडिसिन कीज बनी ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 की विजेताBy Archana DwivediJanuary 26, 2025 अमेरिका की मेडिसिन कीज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन विमेन सिंगल के फाइनल में पिछले वर्ष चैंपियन रही बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।