वैश्विक लोकप्रियता के पैमाने के आधार पर प्रत्येक वर्ष लोकप्रिय नेताओं की सूची निकाली जाती है। इस इस बार 2022 की सूची में पुनः एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इस वैश्विक सूची के आधार पर मोदी जी दुनिया में 12 नेताओं को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आए हैं। इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल है हालांकि भी मोदी से काफी पीछे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी से 71% अप्रूवल रेटिंग के साथ प्रथम नंबर पर आए हैं पीएम मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल,लोपेज अब्रोडोर,इटली के पीएम मारियो द्रघी ,जर्मन चांसलर ओलाफ शोलज तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है ।
हम आपको बताना चाहते हैं कि यह पहली बार नहीं है बल्कि कई बार प्रधानमंत्री मोदी इस सूची में प्रथम नंबर पर को प्राप्त कर चुके हैं परंतु 2021 में वे कुछ रेटिंग से पिछड़ गए थे । इस बार के सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति छठे नंबर पर है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री तेरे तेरहवे नंबर पर है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी वसूल लोकप्रियता के पैमाने पर पहले स्थान पर रहे हैं।
बीते वर्ष नवंबर में भी उन्होंने इस सूची में पहला स्थान हासिल किया था । वहीं मई 2020 में तो उन्हें इस सूची में 84% की रेटिंग मिली थी हालांकि मई 2021 में इसमें गिरावट आई थी तो उनकी रेट 63% के करीब थी।
यह यह सूची विश्व भर में नेताओं का फीडबैक लेकर बनाई जाती है और प्रत्येक वर्ष लोकप्रियता के मामलों की यह सूची मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के जारी करता है।