सार
कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली अधिकारी महिला अधिकारी है।
विस्तार
भारतीय सेना को अभी हाल ही में आर्मी एविएशन कॉर्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी मिली है । हम आपको बता दें कि कैप्टन अभिलाषा को कॉम्बैट एविएटर तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है। भारतीय सेना के अनुसार अभिलाषा बराक ने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया तथा वे इस मुकाम पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है।
इस अवसर पर भारतीय आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्कॉयड्रन में अपने पंख फैला रहा है। उन्हे कॉम्बैट एविएटर रूप के आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।“
भारतीय सेना ने 25 मई 2022 को कैप्टन अभिलाषा बराक को सम्मानित किया।
भारतीय सेना के मुताबिक कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना के अनुसार 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई जिसमे से केवल दो अधिकारियों को ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट एंड मेडिकलन में चयन हो पाया है।
एक और आवश्यक जानकारी आपको देना चाहते हैं कि वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी साल 2018 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी
क्या है आर्मी एविएशन कॉम्बैट कोर
आर्मी एविएशन कॉम्बैट को भारतीय सेना में युद्ध भूमि सहायता एवं सैन्य सर्वेक्षण की प्रमुख भूमिकाओं में काम करता है।
आर्मी एविएशन कोर को 1 नवंबर 1986 में एक ग्रुप के तौर पर स्थापित किया गया था। आर्मी एविएशन को अपने अधिकारियों एवं सैनिकों को सेना के सभी हथियार से आकर्षित करता है । आर्मी एविएशन कोर की उम्मीदवारों को नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाता है।