सार
दुनिया की सबसे लंबी नदी गंगा में भारत का सबसे लंबा क्रूज गंगा विलास चलने वाला है। हम आपको बता दें कि गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इसके अलावा 27 नदियों के तंत्र से होकर यह क्रूज गुजरेगा।
विस्तार
दुनिया की सबसे लंबी जल यात्रा पर गंगा विलास रवाना होने वाला है। यह गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा का जलयान होगा जिसकी कुल लंबाई 62.50 मीटर तथा चौड़ाई 12.80 मीटर होगी। इसमें लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। यह दो मंजिला आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिसमें बाल्कनी ,किचन ,डायनिंग रूम आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा इसमें लाइब्रेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था होगी।
जानिए क्या है बनाने का उद्देश्य?
हम आपको बता दें कि मोदी सरकार का इस गंगा विलास को बनाने का प्रमुख उद्देश्य जलमार्ग विकसित करना है क्योंकि इस जलमार्ग के माध्यम से व्यापार ,रोजगार ,पर्यटन बढ़ाते हुए प्रदूषण कम किया जाएगा। जिसके लिए पत्तन पोत एवम जल मार्ग मंत्रालय लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में जल परिवहन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा भारत की इकोनामी व्यवस्था मजबूत होगी।
स्विस पर्यटकों को लेकर गंगा विलास कोलकाता से चलकर आलीशान क्रूज सोमवार को वाराणसी सीमा में प्रवेश कर गया है। गंगा विलास की यात्रा वाराणसी से गाजीपुर तक 2.2 मीटर, गाजीपुर से बिहार के बाढ़ तक 2.5 मीटर और बाढ़ से हल्दिया तक 3 मीटर न्यूनतम दूरी तय करेगा। इसके अलावा पतन पोत मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गंगा विलास को पश्चिम बंगाल के फरक्का से भागीरथी हुगली नदी तंत्र में उतारा जाना है। हम आपको बता दें कि गंगा का जलस्तर हुगली से करीब 15 मीटर ऊंचा है, जहां पर जहाज को सुगमता से इतने नीचे तक लाने के लिए फरक्का नेविगेशन लॉक का प्रयोग किया जाएगा।
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी….
31 स्विस मेहमानों का दल काशी पहुंचकर गंगा विलास पर सवार हो गया है । एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचे 31पर्यटकों के दल का स्वागत एयरपोर्ट पर धोबिया नृत्य व शहनाई के साथ किया गया ।ये स्विस मेहमान गंगा विलास क्रूज से देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकलेंगे। यह यात्रा वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को निकलेगी
जाने क्या है खासियत…
क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने अपनी खास बातचीत में बताया कि क्रूज में अनेक प्रकार के सुख सुविधाएं मौजूद होंगी। आइए जानते हैं कि क्या है गंगा विलास क्रूज की खासियत है-
- पर्यटकों को ऐतिहासिक जगहों की सैर और दीदार कराएगा क्रूज
- सभी प्रकार के सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होगा
- क्रूज में 2 मंजिला आधुनिक सुविधाओं से लैस अट्ठारह सुइट्स बालकनी, किचन ,डायनिंग रूम व स्टडी रूम भी होंगे
- इसके अलावा इस क्रूज पर लाइब्रेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी व्यवस्था होगी।
- गंगा विलास की कुल लंबाई 62.50 मीटर तथा चौड़ाई 12.80 मीटर होगी।