पेरिस ओलंपिक में आज (7 अगस्त) मीराबाई चानू अपना दम दिखाएंगी। वहीं भारोत्तोलन में मीराबाई भारत के खाते में एक और पदक डाल सकती हैं। वैसे भारतीय एथलीट आज कई खेलों में मेडल झटक सकते हैं। भारतीय एथलीट अब तक ओलंपिक मे कुल मिलाकर 3 मेडल जीत चुके हैं। यह सभी मेडल शूटिंग में आए हैं।
ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में आज (7 अगस्त) 12वां दिन है, ऐसे में आज भारत की लिस्ट में कई और मेडल आ सकते हैं। मीराबाई चानू भी महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड) में खेलने के लिए उतरेंगी। वहीं टेबल टेनिस, गोल्फ और एथलेटिक्स के कई इवेंट में भारत अपना दम दिखाएगा।
विनेश की जगह इस खिलाड़ी को मिला फाइनल का टिकट
विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 को हराया था। आईओसी से पुष्टि हुई है कि विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) आएगी जिसे उसने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा। यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को होगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा। आईओए ने कहा ,‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.’ विनेश फोगाट ओलंपिक में पदक जीतने में असफल रही।