देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुछ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है। इस सिलसिले में पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी हुए आदेश के मुताबिक मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार में राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
आईए जानते हैं राज्यों के राज्यपाल के एक सूची में नाम
- मणिपुर – अजय कुमार भल्ला
- मिजोरम– बीके सिंह
- उड़ीसा – हरि बाबू कंभमपति
- बिहार – आरिफ मोहम्मद खान
- केरल – राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
रिटायर्ड जनरल वीके सिंह वे व्यक्ति है जिन्हें सेवेन सिस्टर्स में से एक अहम राज्य मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं माना जा रहा है कि पूर्व आईएएस अधिकारी और फॉर्मर होम सेक्रेट्री अजय कुमार भल्ला जिनकी गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती रही है, उनके कुशल प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में तैनाती दी गई है। इन संवेदनशील राज्यों की जिम्मेदारी उनके कार्य और अनुशासन को देखते हुए दी गई।
संविधान में इस अनुच्छेद के तहत होती राज्यपालों की नियुक्ति
भारत के संविधान अनुच्छेद 155 अनुसार राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा करते हैं । राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करेगा । राज्यपाल, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा । राज्यपाल की पदावधि 5 वर्ष निर्धारित है ।