रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को होता है। रक्षाबंधन त्योहार के दौरान बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है और बड़ा भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। अग्नि देव, माता लक्ष्मी, श्री गणेश और श्री विष्णु के प्रतीक के रूप में बड़ी बहन और छोटे भाई को अक्षत, कुमकुम चंदन और दीपक के आशीर्वाद के बिना रक्षाबंधन से सजी थाली अधूरी मानी जाती है।
क्या होता है सूतक?
गरुड़ पुराण के अनुसार सूतक की अवधि 10 दिन होती है। ऐसे में इन 10 दिनों के दौरान परिवार का कोई भी सदस्य कोई भी शुभ कार्य नहीं कर सकता है। इसके अलावा मां को कोई भी काम करने से मना किया जाता है।सूतक में बहनों को भाईयो को कलाई में राखी नही बांधनी चाहिए।
इन सबके साथ, कभी-कभी ऐसा होता है कि यदि रक्षाबंधन के शुभ दिन पर कोई बच्चा पैदा होता है या किसी की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में राखी का त्योहार अशुद्ध हो जाता है और लोग त्योहार नहीं मना पाते। इस स्थिति को सूतक कहते हैं।
सूतक में ऐसे मना सकते है रक्षाबंधन
शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन के 12 दिन के भीतर यदि परिवार में किसी का जन्म हो जाए तो सूतक लग जाता है। दरअसल, सूतक काल के दौरान कोई भी पूजा-पाठ या धार्मिक गतिविधियां नहीं की जाती हैं। हालांकि आप कुछ नियमों का पालन करते हैं, तो सूतक काल के दौरान राखी का त्योहार मनाया जा सकता है।
- सूतक के दौरान पैर नहीं छुए जाते इसलिए राखी बांधने के बाद भाई या बहन को पैर नहीं छूने चाहिए बल्कि झुककर आशीर्वाद लेना चाहिए।
- जब बहनें राखी बांधते समय मंत्रों का जाप करें तो उन्हें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना चाहिए। मंत्र का जाप जल्दी-जल्दी न करें, यह सूतक के नियमों के विरुद्ध है।
- यदि परिवार या घर में सूतक है तो बहनें भाई को राखी तो बांध सकती हैं लेकिन कुमकुम, चंदन का तिलक या आरती जैसे शुभ कार्य नहीं कर सकतीं।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2024 व तिथि
इस वर्ष 2024 रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01:30 से लेकर रात्रि 09:07 तक रहेगा।
भद्राकाल का समय
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।