आजकल बहुत से लोग पेट की चर्बी, कमर की चर्बी और बॉडी फैट से परेशान हैं और वजन घटाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ये वजन घटाने के लिए डाइट और एक्सरसाइज तक ही सीमित नहीं है बल्कि आपको अपने खानपान और तौर तरीके में भी कुछ बदलाव लाने की जरूरत है. शरीर के फैट को कम करने के लिए हम कई प्रकार की उपाय अपनाते हैं। डायटिंग, योग, एक्सरसाइज जैसी चीजों के साथ-साथ कुछ आसान घरेलू उपाय भी आपकी मदद कर सकते हैं। आटा, जिसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में रोटी बनाने के लिए उपयोग करते हैं, उसमें कुछ खास चीज मिलाकर हम फैट कम कर सकते हैं।
आज अपने इस लेख में आईए जानते है कि कैसे हम नेचुरली अपने बैली फैट को कम कर सकते है –
जीरा पाउडर
जीरा पाचन को सुधारने और पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। आटा गूंथते समय एक चम्मच जीरा पाउडर मिलाएं इससे न केवल रोटियों का स्वाद बढ़ेगा बल्कि आपकी पाचन क्रिया भी सुधरेगी।
ओट्स का पाउडर
ओट्स में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो वजन घटाने में सहायक होते हैं। आटा गूंथते समय आप ओट्स का पाउडर मिलाकर आटा तैयार कर सकते हैं। यह न केवल पेट भरने में मदद करेगा बल्कि आपकी चर्बी भी कम करेगा।
दालचीनी पाउडर
दालचीनी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और वजन घटाने में मदद करती है। आटा गूंथते समय थोड़ी सी दालचीनी पाउडर मिलाएं।इससे आपकी रोटियों का स्वाद भी बढ़ जाएगा और पेट की चर्बी भी कम होगी।
पालक प्यूरी
पालक में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है. पालक को उबालकर प्यूरी बना लें और आटा गूंथते समय इसे मिलाएं। इससे आपकी रोटियों में पोषण बढ़ेगा और फैट कम करने में भी मदद मिलेगी।
मेथी का पाउडर
मेथी के दानों में भी वजन घटाने के गुण होते हैं। इन्हें रातभर पानी में भिगोकर सुबह पीस लें और आटा गूंथते समय मिलाएं। इससे आपकी रोटियों में फाइबर की मात्रा बढ़ जाएगी, जिससे आपका पाचन तंत्र बेहतर रहेगा और भूख भी कम लगेगी।