भारत सरकार के द्वारा प्रतिभाशाली युवाओं के बेहतर भविष्य व रोजगार के लिए एक रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। यह कौशल विकास योजना का ही एक रूप है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने के योग्य एवं सक्षम बनाया जाएगा।
इसमें देश के कुल 5 हजार युवा नागरिक को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। उम्मीदवारों को 100 घंटे की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। जिन भी युवाओं की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी उन्हें ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। सरकार ने नागरिकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र आयोजित किये है।
रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं( लड़के व लड़कियां) को प्रशिक्षण के माध्यम से एक बेहतर रोजगार प्रदान करना है। जिससे उन्हें नए उद्योग में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। साथ ही युवाओ को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाकर मुख्य धारा में लाना इस योजना का प्रमुख ध्येय है।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 का संचालन रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
Rail Kaushal Vikas Yojna की संपूर्ण जानकारी
Official Website : railkvy.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि
रेल कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं यहां पर ,इस योजना में पात्रता ,योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं:-
योग्यता 10वीं/ 12वीं
आयु सीमा 18 से 35 साल
नागरिकता भारतीय
इस प्रकार ट्रेनिंग के माध्यम से दिया जाएगा युवाओं को रोजगार
योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है। जिसमे युवाओ का स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा ,जिससे उन्हें खुद पर आत्मविश्ववास आ सकेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके जरिये वह आसानी से रोजगार प्राप्त करने के योग्य हो सकेंगे। योजना के माध्यम राज्य के युवा नागरिक अपनी पढाई पूरी करके मुफ्त में कौशल परिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और नए इंडस्ट्री में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में सक्षम बन पाएंगे।
यह ट्रेनिंग इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट, एवं फ़िल्टर ऐसे ट्रेड में प्रदान किया जायेगा। जितने भी युवा सिलेक्टेड होंगे उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात सभी लाभार्थी युवाओं का एग्जाम भी होगा। जो भी युवा परीक्षा में पास हो जायेगा उसे सेल्फ एम्प्लॉयमेंट टूल किट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इस योजना में 3 साल की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
इस योजना का आरम्भ 17 सितम्बर 2021 को किया गया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लांच किया गया है। पूरे देश के 75 रेलवे ट्रेनिंग के माध्यम से लगभग 5 हजार युवाओं को 3 साल के समय तक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। योजना के तहत पहले बैच में 100 घंटे की ट्रैनिंग दी गयी है। जो भी ट्रेनी इस ट्रैनिंग में सफल हुए थे उन्हें 13 अक्टूबर 2021 के दिन हुए समारोह कार्यक्रम में टूल किट और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें:जाने, रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज व प्रक्रिया के बारे में