प्रत्येक वर्ष ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एक शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर चुनती है इस वर्ष भी एक ऐसा ही शब्द चुना गया है जिसे वर्ड ऑफ द ईयर बताया जा रहा है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में Rage bait को वर्ड का ईयर घोषित किया गया। इस शब्द को पब्लिक वोटिंग के बाद चुना गया है वोटिंग में दुनिया भर के 30000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

Rage Bait का मतलब होता है:
जानबूझकर निराशाजनक, उत्तेजक, आक्रामक ऑनलाइन कंटेंट तैयार करना जिसका मकसद लोगों में गुस्सा याक्रोश पैदा करके किसी वेब पेज या सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रैफिक बढ़ाना है।

