Wimbledon 2024 बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने शनिवार को विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम किया। सांसें थमा देने वाले मुकाबले में उन्होंने जैस्मीन पाओलिनी को मात दी। इके साथ ही विंबलडन को इस बार नई महिला चैंपियन मिली। क्रेजिसिकोवा ने मुकाबला 6-2 2-6 6-4 से जीता। इससे पहले क्रेजिसिकोवा ने 2021 फ्रेंच ओपन जीता था। यह उनके करियर का दूसरा महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है।
तीनों सेटो में बेहतर रहा प्रदर्शन

मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह से क्रेजिसिकोवा के पक्ष में रहा। दूसरे सेट की कहानी बिल्कुल अलग थी। पाओलिनी ने बहुत साहस के साथ क्रेजिसिकोवा को जवाब दिया और पहले सेट की हार का बदला लिया। ऐसे में आखिरी सेट निर्णायक हो गया। वह शुरूआती सेट की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक थी और दबाव वापस क्रेजिसिकोवा पर डाल दिया। तीसरे सेट में क्रेजिसिकोवा ने शानदार खेल दिखाया। इस जीत के साथ क्रेजिसिकोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष 10 में भी लौट आएंगी। पाओलिनी अब 26 जून से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में नजर आएंगी। क्रेजीकोवा का नाम अब ऑनर रोल पर दर्ज किया जाएगा।