आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर लखनऊ में हुआ जहां पर उनके स्वागत हेतु लखनऊ को काफी सजाया गया और साफ-सुथरा भी किया गया। पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन कर दिया है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ थे थोड़ी देर बाद मोदी जनसभा को संबोधित किया।
इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आज महंगाई दर 1 प्रतिशत से नीचे है। भारत की विकास दर 8 प्रतिशत से आगे है। आज पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है। आज ये हैसियत भारत की दुनिया में बनी है।

रक्षा मंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा की कहानी सुनाई। कहा- एक महिला पत्रकार ने शादी का प्रस्ताव रखा और कहने लगी कि शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन बदले में कश्मीर चाहिए। अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि मैं तैयार हूं, लेकिन बदले में मुझे पाकिस्तान चाहिए। ये उनका विनोदी स्वभाव रहा है।
आज 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर अटल जी की 101वीं जयंती है। प्रेरणा स्थल पर लगी तीनों मूर्तियां 65-65 फीट ऊंची हैं। हर एक प्रतिमा 42 टन वजनी है। बीच में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा हैं। प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए की लागत से बना है। साल 2022 में इसका निर्माण शुरू हुआ था।

कार्यक्रम में 25 जिलों से करीब दो लाख लोग पहुंचे हैं। सुरक्षा के लिए 18 IPS, 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

