धर्म अक्षय तृतीया को है स्वयंसिद्ध मुहूर्त का योग, ऐसे करें पूजन पूरी होंगी समस्त मनोकामनाएं..By Archana DwivediMay 10, 2024 अक्षय तृतीया के विषय में मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है। यानी इस दिन जो भी अच्छा काम करेंगे उसका फल कभी समाप्त नहीं होगा अगर कोई बुरा काम करेंगे तो उस काम का परिणाम भी कई जन्मों तक पीछा नहीं छोड़ेगा।