Religion (dharmik) जाने छठ पूजा की पौराणिक कथा एवं पूजा में इन छह फलों का विशेष महत्व…By Archana DwivediNovember 20, 2023 पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को माता सीता ने भी रखा था यह कथा उस समय की है जब रावण का वध करने के बाद भगवान श्री रामचंद्र की पहली बार अयोध्या आए तो माता सीता ने छठ का उपवास रखा था और उन्होंने सूर्य देव की पूजा अर्चना की थी