जिंदगी भी ऐसा ही एक क्षेत्र है बशर्ते आप इन मुश्किलों को चैलेंज की तरह देखें और हर हाल में इनसे निपटने का अपना संकल्प बनाए रखें, यह बात कोई और नहीं बल्कि खुद अवनि ही साबित करती है। अवनि सिर्फ बातों से नहीं बल्कि अपनी जिंदगी में अपने संकल्प, दृढ़ इच्छा शक्ति से हासिल की गई अपनी उपलब्धियां से वह इसे साबित कर चुकी है।