सार
सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में नया बदलाव किया गया है। बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। नए टैक्स स्लैब को आकर्षक बनाने के लिए टैक्स के प्रतिशत में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा । हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ से लिया जाएगा।
विस्तार
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सरकार टैक्स स्लैब को संशोधित कर सकती है यानि कि जो भी नया टैक्स स्लैब बनाया जाएगा ,उसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सरकार इनकम टैक्स के स्लैब में ऐसा बदलाव करेगी जो मिडिल क्लास को राहत देने वाली होगी ।इस बारे में जो सुझाव आए हैं उस पर तेजी से मंथन चल रहा है।
सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि टैक्स में बदलाव इस प्रकार से किया जाए कि मिडिल क्लास लोगों को टैक्स भुगतान में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस बारे में वित्त मंत्रालय और पीएमओ की बैठक हो चुकी है, मगर अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है ।हम आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में मिडिल क्लास को राहत देने के सवाल पर कहा कि,
“मैं भी मिल क्लास फैमिली से आती हूं उनका दबाव समझ सकती हूं इसलिए उन्हें टैक्स में राहत देनी चाहिए “
पीएमओ की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कुछ सालों से इनकम टैक्स के मामले में सीधे तौर पर मिडिल क्लास वालों को कोई भी राहत नहीं दी गई है । अतः यह आवश्यक है कि इस बार उन्हें राहत दी जाए। यह चुनावी बजट है। ऐसे में इस वर्ग को इस वजह से कुछ राहत की उम्मीद रहेगी। इस पर कुछ तो खरा उतरने की कोशिश की जानी चाहिए । दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि नए टैक्स रिजीम को उतना बेहतर रिस्पांस नहीं मिला जितनी उम्मीद की जा रही थी ।ऐसे में उसको और ज्यादा आकर्षक बनाना जरूरी है।
जानें क्या है नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था…
पुरानी टैक्स व्यवस्था
पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स डिडक्शन के सारे बेनिफिट मिलते हैं अगर सारी छूट लेने के बाद आपकी इनकम ₹500000 से कम रह जाती है तो आप कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। परंतु पुरानी टैक्स व्यवस्था से सरकार को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस व्यवस्था में सालाना आमदनी ढाई लाख रुपए से कम होने पर टैक्स शून्य देय था। जबकि 2.5-5 लाख रुपए तक 5% टैक्स देना पड़ता था।
नई टैक्स व्यवस्था
नई टैक्स व्यवस्था में इनकम टैक्स के प्रतिशत में बड़ा बदलाव किया जाने का प्रयास किया जा रहा है टैक्स व्यवस्था में टैक्स डिडक्शन के कोई भी बेनिफिट नहीं मिलेंगे
परंतु इस टैक्स व्यवस्था से मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। आइए जानते हैं कि क्या है नई और पुरानी टैक्स स्लैब
