QS World University Rankings 2023 List: क्यूएस रैंकिंग 2023 को जारी कर दिया गया है। जिसमें अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने पहली रैंक पाई है। इस साल लगातार बारहवीं बार है ।जब क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) शीर्ष पर है। इसके बाद यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हैं।नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (एनयूएस) पिछले साल रैंक 11 से तीन स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 क्लबों में शामिल होने वाला पहला एशियाई विश्वविद्यालय बन गया।
इसी लिस्ट में यदि हम आगे बात करें तो आईआईटी मुंबई ने टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में अपना नाम दर्ज कर लिया है। हम आपको बता दे कि इस साल 2023 में आईटी मुंबई 149वें स्थान पर है यह पिछले साल की अपेक्षा संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष के मुकाबले 23 रैंक ऊपर है। 8 सालों के इतिहास में यह पहली बाह है जब किसी भारतीय संस्थान ने टॉप-150 में जगह बनाई है। जबकि आईआईटी दिल्ली 174वें स्थान से गिरकर 197वें स्थान पर आ गया है। वहीं, आईआईटी मद्रास 250 से 285 पर आ गया है।
क्या है भारत यूनिवर्सिटी की रैंकिंग??
क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वर्ष 45 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के साथ भारत वैश्विक स्तर पर सातवां सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है और जापान (52 विश्वविद्यालय) और चीन (71 विश्वविद्यालय) के बाद एशिया में तीसरा है। इस वर्ष रैंकिंग तालिका में कुल 90 संस्थानों में से प्रभावशाली 72 संस्थानों को पिछले वर्ष की तुलना में ऊपर रखा गया था।
भारत का प्रदर्शन:
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इमीनेंस(IOE)नेतृत्त्व में भारत ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है, जिसमें उनकी संबंधित विषय श्रेणियों में 44 पाठ्यक्रम शामिल हैं, जो देश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पेश किये गए हैं और वैश्विक शीर्ष 100 में शामिल हैं।
- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023: भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची
राष्ट्रीय रैंक
विश्वविद्यालय का नाम
वैश्विक रैंक
* 1 55th- आईआईएससी बैंगलोर
*. 172 th आईआईटी बॉम्बे
* 174-IIT Delhi
शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने वाले संस्थान
- प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं –
- सवेथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस (दंत चिकित्सा कार्यक्रम में)- विश्व स्तर पर 13वीं रैंक प्राप्त करने वाले भारतीय संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
- IIT-कानपुर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 87वें स्थान पर) पहली बार शीर्ष 100 श्रेणियों में शामिल।
- IIT-मद्रास (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 21वें स्थान पर)।