दोस्तों ऐसे तो आपने तेनालीराम और कृष्णदेव राय की हजारों कहानियां सुनी होगी परंतु आज हम आपको एक बेहतरीन कहानी से अवगत कराने वाले हैं जिसका शीर्षक है’पौधे की जड़े ‘ । आइए जानते हैं कि क्या है कहानी।
तेनालीराम की पत्नी को गुलाब के बड़े-बड़े फूलों को जुड़े में लगाने का बेहद शौक था। उसकी पसंद के फूल केवल राज उद्यान में ही थे।अतः वह बेटे को वहां भेजकर चोरी से एक फूल रोज तुड़वा लेती थी।